Monday, October 13, 2014

CENTRAL REGISTRATION FOR BAMS DOCTORS

Dear Vaidyas!
There are many queries in our minds regarding Central Registration for BAMS doctors done by Central Council of Indian Medicine (CCIM). The following Slide show of Dr. Surendra Chaudhary from Noida, will help us a lot in understanding it properly. Kindly share this among your doctors friends as much as possible as I feel that every BAMS doctor must know this.

Friday, October 10, 2014

Welcome to Vaidyas Discussion Forum


Welcome to the Online Discussion Forum for Ayurveda Doctors. All qualified Ayurveda doctors are eligible to join this group. The eligibility to become a member is having a recognized Ayurveda qualification e.g. BAMS degree or higher (MD ayurveda). Ayurveda UG and PG scholars can also join.



Kindly add more Ayurveda doctors who are known to you e.g. your friends, batch mates, seniors, juniors, teachers etc. as many as possible and participate in the discussions as much as possible.
Kindly ensure that the person added must be a qualified Ayurveda Physician.



यह Ayurveda Doctor's Discussion Forum टाइम पास के लिए या रोगी की आधी- अधूरी जानकारी देकर चिकित्सा बताने के लिए नहीं बनाया गया है !

इसको बनाने का उद्देश्य यह है की जो चिकित्सक स्वयं को आयुर्वेद के क्षेत्र में अकेला महसूस करते है या आयुर्वेद की चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न रोगों का उपचार करते है या करना चाहते है ऐसे चिकित्सकों को हम इस मंच के माध्यम से आयुर्वेद चिकित्सा का सशक्त आधार प्रदान करना चाहते है !


आयुर्वेद के सभी चिकित्सकों से हमारा विनम्र अनुरोध है यदि आप किसी रोगी के विषय में पूछना चाहते है तो सम्बंधित रोग एवं रोगी का संपूर्ण विवरण दें , ऐसा इसलिए महत्तवपूर्ण है क्योकि हम चाहते है की जिस रोगी के विषय में आप यहाँ से उपचार जाने उसे आप आयुर्वेद के माध्यम से ठीक कर सकें ! इससे न सिर्फ आपका मान बढ़ेगा अपितु आयुर्वेद में भी लोगो का विश्वास बढ़ेगा !

इसलिए सभी चिकित्सक कृपया बिना रोगी के विवरण के अपने अनुभव साझा न करें क्योकि रोग के कुछेक लक्षणों के आधार पर किया गया निदान भले ही कुछ समय के लिए रोगी को लाभ पंहुचा दे लेकिन रोग का पूर्ण निवारण तभी संभव है जब रोग का सही कारण पता लगे .

कृपया आयुर्वेद को नुस्खे बाजी के ठप्पे से निकालने की कोशिश करें ना की स्वयं को इस दिशा में ले जाएँ !

आपका और आयुर्वेद का सम्मान तभी संभव है जब आप रोगियों को आयुर्वेद के माध्यम से सही कर सकें और हमारा और हमारे वरिष्ठ गुरु जनो का अब तक का यह अनुभव रहा है कि नुस्खे बाजी या लाक्षणिक चिकित्सा अल्प परिणाम तो दे सकती है लेकिन पूर्ण लाभ या रोग का निवारण नहीं कर सकती .

इसलिए कृपया इस Discussion Forum के उद्देश्य को समझने का प्रयास करें .

वैध / चिकित्सक / डॉक्टर का अर्थ विद्वान होता है . यहाँ जुड़ा प्रत्येक आयुर्वेद चिकित्सक स्वाभाविक रूप से विद्वान है सभी के पास विभिन्न रोगों के उपचार के अपने-अपने अनुभव है , कृपया अपने अनुभवों को रोग को समझने के बाद ही साझा करें जिससे आपके नाम के साथ जुड़े शब्द की सार्थकता सिद्ध हो सके

सिर्फ उत्सुकतावश या 2-4 लाइक्स पाने के लिए यहाँ पर उपचार शेयर न करें .

कृपया अपने पद की मर्यादा को बनाये रखें . यदि हमारी बातों से आपको आपत्ति है तो इस ग्रुप को छोड़ कर जा सकते है लेकिन बिना रोग को समझे अनावश्यक के या गैरजरूरी विचार अथवा अनुभव शेयर न करें .

आशा है की आप सभी हमारी बातों से सहमत होंगे और आयुर्वेद को एक सम्पूर्ण चिकित्सा विज्ञान के रूप में प्रस्तुत करने व अपने चिकित्सक साथियों का आयुर्वेद चिकित्सा में आत्मविश्वास एवं मनोबल बढ़ाने के इस पवित्र उद्देश्य में हमारा सहयोग करेंगे ! 
धन्यवाद ! 
जय धन्वन्तरि ! जय आयुर्वेद !